कन्या विवाह का आमंत्रण पहुंचाया जा रहा घर घर, 11 जोड़ियों का विवाह होगा सम्पन्न, 1 जनवरी को विशाल हनुमान चालिसा का पाठ
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रति वर्ष की भांति श्री सालासर सुन्दकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति नवापारा जो कि 9 बहुत ही निर्धन परिवार की बेटियों का आदर्श विवाह करवाती है। इस वर्ष नगरवासियों के उत्साह को देखते हुवे 11 बेटियों का विवाह संपन्न कराने जा रही है। इसके साथ साथ 4 दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
समिति के संस्थापक राजू काबरा,अध्यक्ष धरम साहू एवं तारणी शर्मा ने बताया कि सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम का घर घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है। आज समिति ने नवापारा नगर के गंज रोड, सदर रोड के प्रत्येक दुकानों और घरों में आमंत्रण पहुंचाया है। नगर वासी एवं अंचल के लोग इस विवाह को देखने बेसब्री से इंतजार कर रहे है। नगरवासियों, अंचलवासियो एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट का भरपुर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि उन बेटियों का विवाह होने जा रहा है जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नही है, कुछ के तो माता पिता भी नही है,ओर सभी बेटियां नवापारा एवं आस पास के अंचल क्षेत्र की रहने वाली है। सभी बेटियों को उपहार स्वरूप घर जरूरत का हर समान सबके सहयोग से दिया जावेगा।
4 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम की रूप रेखा बताते हुए राजू काबरा ने बताया कि पहली बार नगर के सर्व समाज के वरिष्ठजनों का 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे अभिनंदन किया जावेगा। 29 एवं 30 दिसंबर की शाम बालाजी उत्कर्ष झांकी कानपुर उत्तर प्रदेश की झांकी का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को 11 बेटियों का आदर्श विवाह सम्पन्न कराया जाएगा । 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विशाल हनुमान चालीसा स्वाहा महापाठ के साथ होगा सम्पन्न होगा। समस्त आयोजन राधाकृष्ण मंदिर में सम्पन्न कराया जाएगा। समिति ने समस्त नगरवासी एवं अंचल वासियों से इस 4 दिवसीय आयोजन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील किया गया है।
आज के प्रचार प्रसार में धरम साहू, सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी, मोहनपंजवानी, रूपेंद्र चन्द्राकर, नेमी साहू, गुलाबसाहू, ओमप्रकाश, खिलेश, चैतन्य, राजकुमार, आरती काबरा,,सरिता सिंग,,भारती, मोहिनी, पिंकीं, तुलसी, लक्ष्मी, वासनी, मुस्कान, छाया, ईशा, चंचल, तनिसा, नेहा, दुर्गा, शीतल, साक्षी, अंजली आदि सदस्य लगे हुवे थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e