गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा पर 52 लाख 50 हजार रूपये की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, इन गांवों में होंगे निर्माण कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयालदास बघेल की अनुशंसा पर राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए कलेक्टर बीएस उइके ने 7 निर्माण कार्यों के लिए 52 लाख 50 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलटुकरी में सरस्वती शिशु मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 8 लाख रूपये, ग्राम पंचायत धमनी केे सतनामी समाज पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम पंचायत सिर्रीकला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रूपये, ग्राम पंचायत चौबेबांधा के साहू समाज के पास टीन शेड निर्माण हेतु 7 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी तरह ग्राम पंचायत भेण्डरी (जा) के विवेकानंद चौक के पास टीन शेड निर्माण हेतु 10 लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 05 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख रूपये, ग्राम पंचायत कुम्ही में सरस्वती शिशु मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 8 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व जनपद पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











