छुरा क्षेत्र के नाले में बाइक के साथ बह गए थे युवक, बरामद हुई बाइक, युवकों ने ली राहत की सांस, VIDEO
गुरुवार को जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने निकाली बाहर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) किशन सिन्हा :- गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बारिश से नदी-नाले और नहरें उफान पर आ गई थीं। हालात इतने बिगड़े कि कई रपटों पर पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा और आवागमन ठप हो गया। इस दौरान तेज बहाव में दो युवकों की अलग अलग जगह मोटरसाइकिल नहर में बह गई थी।
बता दे कि कल बुधवार को फुलबाहरा निवासी युवक अपने परिचित की मोटरसाइकिल से सामान लेकर लौट रहा था। ग्राम टेंगनबासा–छतरपुर के बीच बने रपटे पर पानी का बहाव तेज था और इसी दौरान बाइक संतुलन खोकर नहर में बह गई थी। गनीमत रही कि युवक और उसके साथ का सामान ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन बाइक पानी में डूब गई थी। वहीं दूसरे मामले में कोमबुड़ा नाला में भी एक युवक बाइक सहित बह गया था जो कड़ी मशक्कत के बाद तैरकर खुद बाहर निकल गया, लेकिन उस व्वक्त बाइक का कहीं अता पता नहीं चला।
आज गुरुवार को बारिश थमने और जलस्तर घटने के बाद युवकों ने ग्रामीणों ने साथ खोजबीन शुरू की। नहर का पानी कम होने पर डूबी हुई बाइक दिखाई दी, जिसे ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया। जिसके बाद युवकों ने राहत की सांस ली, लेकिन बारिश में ऐसे हादसों से सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c