कम्प्युटर ऑपरेटर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित,ऐसे करे आवेदन 25 जुलाई तक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :-महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सहायक सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के एक रिक्त पद में संविदा भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पात्र आवेदक 25 जुलाई 2023 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-गरियाबंद पिन-493889 में पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

भर्ती के लिए 12वीं पास तथा कम्प्यूटर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट की योग्यता निर्धारित की गई है। साथ ही अनुभवी को प्राथमिकता दी जायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) में संविदा भर्ती के लिए पात्र आवेदकों से आवेदन मंगाये गये है। भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के सूचना पटल एवं गरियाबंद जिले के बेवसाईट https://gariaband.gov.in/ से भी प्राप्त की जा सकती है।

रिक्त पदों में भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति 21 जुलाई तक आमंत्रित

जिला प्रशासन अंतर्गत सहायक ग्रेड-03, स्टेनोटाईपिस्ट, वाहन चालक एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में सीधी भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया है, साथ ही आवेदनों पर दावा आपत्ति 21 जुलाई तक आमंत्रित की गई है। आवेदन में किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदक 21 जुलाई शाम 05 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर मय दस्तावेज/पंजीकृत डाक से निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति दस्तावेज सहित कक्ष क्रमांक-02 संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रस्तुत कर सकते है। ई-मेल अथवा अन्य माध्यमों से प्राप्त दावा-आपत्ति एवं 21 जुलाई शाम 5 बजे पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति अमान्य माना जायेगा।

गरियाबंद की और खबरे देखने क्लिक करे :-

Related Articles

Back to top button