कोपरा में खुलेगा शराब दुकान! एनओसी को लेकर नपं. अध्यक्ष और नगरवासी हुए आमने-सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा मदिरा दुकान खोलने हेतु पत्र नगर पंचायत कोपरा को मिलने के बाद से ही नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चूंकि कोपरा हाल ही में नगर पंचायत बना हैं, इसी के चलते आबकारी विभाग ने शराब दुकान खोलने के लिए नगर पंचायत से एनओसी ( अनापत्ति प्रमाण पत्र ) मांगा गया है।
अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर अध्यक्ष और नगरवासी आमने सामने हो गए है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने शराब दुकान खुलने के पक्ष में नहीं है और उन्होंने इस पर सहमति देने से इनकार कर दिया है। अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा विकास नहीं चाहिए मैं इसके पक्ष में नहीं हूँ।
नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन
इधर नगरवासियों को इस बात का पता चलते ही सैकड़ों लोग हस्ताक्षरों के साथ आवेदन जमा कर शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोपरा के आसपास के गांवों में शराब दुकानें मौजूद हैं। जहां लोग शराब लेने जाते ही हैं। ऐसे में उन्हें अन्य स्थानों पर जाने की बजाय नगर में ही सुविधा मिलनी चाहिए। कुछ लोगों का कहना हैं कि शराब की बिक्री से राजस्व आता है। तो इससे नगर के विकास में मदद मिलेगी।
नगरवासियों द्वारा मदिरा दुकान खुलवाने के लिए अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया हैं। वहीं नगर के लोगों का कहना हैं कि अध्यक्ष द्वारा सहमति नहीं मिलने पर नगर पंचायत का घेराव किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने नगर विकास समिति अध्यक्ष मोती लाल साहू, नंद कुमार साहू, दशरथ यादव, राकेश साहू, गौरव ठाकुर, दूज राम साहू, चंदू यादव, ईश्वर पटेल, एमन लाल साहू, नंदू वर्मा, चुम्मन साहू, महेश साहू, पवन साहू, खिलेश्वर साहू, खोमेश्वर साहू, कोमल वर्मा, नीरज साहू, वेद राम साहू, अनिरुद्ध साहू, पुना राम साहू, विवेक साहू सहित नगर वासी उपस्थित थे। इनके द्वारा मांग पूरा करने के लिए नारे बाजी कर नगर पंचायत के सामने प्रदर्शन भी किया गया।
सामाजिक बुराइयां बढ़ सकती है
वहीं कुछ नेताओं और सामाजिक संगठनों का कहना है कि शराब दुकान खोलने से सामाजिक बुराइयां बढ़ सकती हैं। वहीं समर्थक इसे आर्थिक हितों से जोड़कर देख रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष जनता की इस अनोखी मांग को पूरा करते हैं या अपने फैसले पर अटल रहते हैं। आबकारी विभाग की ओर से भी जल्द इस मामले पर फैसला लिया जा सकता हैं।
नगर पंचायत अधिकारी कोपरा श्याम लाल वर्मा ने बताया कि परिषद की बैठक में अध्यक्ष एवं पार्षदों द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि वार्ड अनुसार लोगों की सहमति एवं असहमति लिया जाएगा। उसके बाद ही प्रस्ताव लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM