त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना जारी, 17 दिसम्बर एवं 19 दिसम्बर को होगा आरक्षण तय
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसको लेकर तैयारीयां भी तेज हो रही है। आरक्षण तय होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी पूरी तरह तैयारी में लग जाएंगे। आरक्षण तय करने तारीख भी अब घोषित कर दी गई है। कार्यवाही के समय सर्व साधारण की जानकारी एवं नियमानुसार आरक्षण की कार्यवाही में साक्ष्य के रूप में उपस्थिति के लिए सूचना जारी की गई है।
इस कड़ी में कलेक्टर गरियाबंद द्वारा जारी आम सूचना में जिले के जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष/ सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही वन विभाग गरियाबंद के आक्शन हाल में 17.12.2024 को सुबह 10.30 बजे संपन्न की जाएगी। इसी तरह जिले अंतर्गत जनपद पंचायत फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत के सरपंच/पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थान के आबंटन/आरक्षण के लिए नियमानुसार कार्यवाही जनपद पंचायत सभाकक्ष फिंगेश्वर में 19.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे से की जाएगी।
महासमुंद आम सूचना
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण कार्यवाही हेतु आम सूचना प्रकाशित करने कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए है। आम सूचना का प्रकाशन कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा किया गया है।
जिले के विकासखंड पिथौरा, बसना, सरायपाली, बागबाहरा एवं महासमुंद के पंच एवं सरपंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण कार्यवाही संबंधित विकासखंड के जनपद पंचायत सभाकक्ष में 17 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा।
इसी तरह सभी विकासखण्ड महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना एवं सरायपाली के जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में 19 दिसंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किया जाएगा तथा जिले के जिला पंचायत सदस्य के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के आबंटन, आरक्षण की कार्यवाही जिला पंचायत महासमुंद के सभाकक्ष में 19 दिसंबर 2024 को दोपहर 3 बजे से किया जाएगा।
रायपुर आम सूचना
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e