महानदी के खोए अस्तित्व को लौटाने का संकल्प : राजिम त्रिवेणी संगम को बचाने बढ़ाया कदम, सफाई अभियान को लेकर सर्वदलीय मंथन, लोगों ने दिए सुझाव

त्रिवेणी संगम सफाई अभियान को लेकर राजिम में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, अनेक लोगों ने दिए सुझाव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम के त्रिवेणी संगम सफाई अभियान को लेकर बुधवार को राजिम के विश्राम गृह में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य गृह भंडार गृह निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, नवापारा नगर पालिका अध्यक्षा ओमकुमारी साहू सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि संगम की पवित्रता और सौंदर्य संरक्षण के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवियों, पर्यावरण प्रेमियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों और नवापारा, राजिम एवं मगरलोड क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने महानदी, सोढ़ूर और पैरी नदी में जमे गाद और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपने सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि यह अभियान केवल सफाई का कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक आस्था और पर्यावरणीय जिम्मेदारी का प्रतीक है।

सामूहिक सहयोग की आवश्यकता

बैठक में अभियान की रणनीति से लेकर जनभागीदारी को बढ़ाने और सफाई के बाद नदियों के दीर्घकालिक संरक्षण तक कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने कहा कि संगम स्थल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए केवल एक दिवसीय प्रयास पर्याप्त नहीं, बल्कि निरंतर निगरानी और सामूहिक सहयोग की आवश्यकता है। नदियों के किनारों पर कचरा प्रबंधन, जागरूकता रैली, स्वयंसेवी समूहों की भूमिका और प्रशासनिक स्तर पर समन्वय जैसे बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

महानदी पर हमारी यह खबर भी जरूर पढ़ें:  हरी चादर में लिपटी ये महानदी, स्वयं बता रही अपनी बदहाली का किस्सा 

प्रबुद्धजनों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संगम स्थल को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर रूप में सौंपना हम सबकी जिम्मेदारी है। नागरिकों से अपील की गई कि वे सफाई अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और नदियों के किनारों को कचरा मुक्त रखने में सहयोग करें। सभी की एकमत राय रही कि संगम का गौरव तभी लौटेगा, जब समाज के हर वर्ग की सहभागिता इस पवित्र प्रयास में शामिल होगी।

पूरे अभियान में रहेगी पारदर्शिता

इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि संगम की वर्तमान स्थिति देखकर पीड़ा होती है। उन्होंने साफ कहा कि नदी की सफाई केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं, बल्कि जनता के सहयोग और सहमति से ही यह अभियान सफल होगा। विधायक साहू ने बताया कि सफाई अभियान की शुरुआत गंगा मैया की पूजा-अर्चना के साथ की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे अभियान में पारदर्शिता रहेगी और किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं किया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की कि राजिम और नवापारा नगरपालिकाओं के साथ जनपद पंचायत फिंगेश्वर, अभनपुर और मगरलोड के माध्यम से जल्द ही नदी की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसके लिए एक स्थानीय समिति का गठन कर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

विधायक साहू ने नदी से गाद, मलमा और कचरा निकालने के बड़े अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि महानदी का स्वरूप पूर्व की भांति निर्मल और प्रवाहमान बनाना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राजिम त्रिवेणी संगम में बैराज निर्माण की योजना को है, जो बहुत जल्द मूर्त रूप लेगी। इसके साथ ही आने वाले समय में त्रिवेणी संगम पर नौका विहार की भी योजना है। जिससे पूरे इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा।

जन आंदोलन के रूप में होगा कार्य

वहीं पूर्व सांसद और राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि नदियां हमारी विरासत हैं, और यदि आज हम इनकी सुरक्षा नहीं करेंगे तो भविष्य पीढ़ियों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि नदी में 5-6 फीट तक गाद जमा है, जिसे हटाने के लिए किसी प्रकार की विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं है। यह जन आंदोलन के रूप में किया जाना आवश्यक है। 

अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि राजिम विधायक की यह पहल क्षेत्र के लिए सकारात्मक कदम है और सभी जनप्रतिनिधि मिलकर इसे सफल बनाएंगे। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि यह सफाई अभियान न केवल गंदगी दूर करेगा, बल्कि महानदी को पुनः पवित्रता और सुंदरता प्रदान करेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लें और संगम संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकारें।

सभी ने दिया समर्थन 

कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। कहा कि राजिम त्रिवेणी संगम की स्थित बहुत ही चिंताजनक स्थिति में है। नदी की सफाई और नदी में जमे गाद को निकलने के लिए सभी ने अपना समर्थन देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा कि नदी के सफाई और स्वच्छता कायम करने के लिए सामाजिक और राजनीतिक रूप से सहयोग किया जाएगा।  इस कार्यक्रम नवापारा, राजिम, मगरलोड क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार मौजूद थे। जिन्होंने अपने-अपने सुझाव देकर सहयोग का आश्वासन दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

विश्व पर्यावरण दिवस: राजिम त्रिवेणी संगम की हालत दिनों दिन हो रही खराब, जलकुंभी से संगम में बिछी हरी चादर, गाद और मुरूम ने रोक रखा है बहाव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button