स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में परीक्षा परिणाम घोषित, इन छात्र-छात्राओं ने बनाया स्थान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में केंद्रीकृत परीक्षा के अंतर्गत पांचवी एवं आठवीं के साथ-साथ लोकल कक्षाओं 1 से 11वीं तक का शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सभी शिक्षक, विद्यार्थीयो एवं पालकों के समक्ष परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सर्वप्रथम शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य ,सभी शिक्षक ,विद्यार्थीयो एवं पालकों की उपस्थिति में भारत माता एवं सरस्वती मां की छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संकुल एवं विद्यालय स्तर पर पुरुस्कृत किया गया।
जिसमें कक्षा एक से लियाना साखरे प्रथम 97.14%, इशिता सिन्हा द्वितीय 96.57%, इशिका ढीढी 93.33% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 से रेणुका देवांगन 98.4% प्रथम, प्रेरणा साहू 98% द्वितीय, उर्मि साहू 97% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 री से जागृति साहू 96.28% प्रथम, कंचन कटकवार 96% द्वितीय, योशिका साहू 95% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 4थी से ओजस्वी साहू 99.71% प्रथम, देविका साहू 98.28% द्वितीय, जाह्नवी साहू 97.28% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवी से याशिका रानी साहू 95.5% प्रथम, नक्ष चौबे 94.5% द्वितीय, तथा यशस्वी कटकवार 93.5% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आठवीं में निशा रही प्रथम
कक्षा छठवीं से प्राजंलि यादव 98.07% प्रथम, कपीश देवांगन 95.55% द्वितीय, धारिणी ध्रुव 91.25% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से सृष्टि साहू 97.92% प्रथम, दिव्यांश साहू 91.33% द्वितीय, तथा नित्या पारख 90% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से निशा साहू 96% प्रथम, ईशान साहू और खुशी सिन्हा 94.83% द्वितीय तथा इंद्राणी साहू 94.66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9वी से भावेश साहू 98.3% प्रथम, विद्या सिन्हा 95.3% द्वितीय तथा तुषार साहू 92% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं से दीपाली यादव 97.2% प्रथम, जागृति साहू 97% द्वितीय तथा श्रेया सिन्हा 94.4% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संकुल एवं विद्यालय स्तर पर शाला विकास समिति एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के करकमलो के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर तथा सदस्य के रूप में विद्याभूषण द्विवेदी, धनराज विश्वकर्मा, सुरेंद्र सोनटेके, पारस ठाकुर , शेषनारायण गजभिए और सभी सम्मानित गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रोत्साहन राशि की घोषणा
शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को अपने आने वाले भविष्य को और उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें आगे की कक्षाओं में भी सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी सत्र में दसवीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों जो प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे उन्हें शाला विकास समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर तथा सदस्य विद्याभूषण द्विवेदी के द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की गई।
विद्यार्थियों एवं पालकों में परीक्षा परिणाम जानने के लिए बहुत ही उत्सुक दिखाई दे रहे थे एवं अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति देकर बच्चों के भविष्य को और उज्जवल बनाने हेतु प्रेरित किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा। इस अवसर पर विद्यालय की स्थिति से रूबरू होने नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, और विद्यालय का जायजा लिया।
पृथ्वी दिवस का हुआ आयोजन
परिणामों के साथ साथ सेजेस गरियाबंद में पृथ्वी दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा पोस्टर निर्माण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तथा इको क्लब के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधों पर QR कोड लगाया गया जिससे उस पौधों के बारे में स्कैन कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख दीपक कुमार बौद्ध, नरगिस कुरैशी, अर्चना पंचबीए ,किशोर कुमार साहू, कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुनीता परमार, सुजाता राणा, महिमा तिर्की, किरण नंद, वागेश्वरी कुंजाम, देवमाया पाल, सिम्मी विल्सन, डागेश्वरी साहू, कैलाश कोसरे, धर्मेंद्र कुमार, रोशनी साहू, अंजनी सोम, दुर्गेश नंदिनी, पुष्पा साहू, पुरुषोत्तम लाल साहू, त्रिलोचना साहू, योगेश्वरी रात्रे, डॉ राकेश कुमार साहू, भेलेश्वरी कोमर्रा, केवरा ध्रुव, योगिता सेन, लोकेश साहू, तथा हेमंत सिन्हा एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
संस्था प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि विद्यालय में कक्षा पहली में प्रवेश हेतु ऑनलाइन की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए दिनांक 05 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। प्रवेश हेतु लॉटरी प्रक्रिया दिनांक 06 मई से 10 मई के मध्य संभावित है। अन्य कक्षाओं में वर्तमान में कोई सीट रिक्त नहीं है, सीट खाली होने की स्थिति में जून में ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से प्रवेश दिया जा सकता है। साथ ही विद्यालय में 01 मई दिन गुरुवार से कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी जिसमें गरियाबंद और आस पास के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के इच्छुक बच्चे शामिल हो सकते हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
खुद पर विश्वास रखो और मेहनत करो सफलता जरूर मिलेगी – अभिषेक अग्रवाल