डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं स्टेनोटाइपिस्ट भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, कौशल परीक्षा 10 अक्टूबर को
वन विभाग अंतर्गत समिति प्रबंधक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा स्टेनोटाइपिस्ट राजस्व विभाग के 06 रिक्त पदों एवं आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त 2 पदों में भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा पश्चात परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये है। कौशल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चिन्हांकन कर लिया गया है। अभ्यर्थियों की कौशल परीक्षा 10 अक्टूबर 2024 को लाईवलीहुई कॉलेज, देवभोग रोड गरियाबंद में आयोजित की जायेगी। स्टेनो टायपिस्ट के लिए कौशल परीक्षा दोपहर 12 बजे से एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर का कौशल परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जायेगी।
अपर कलेक्टर गरियाबंद ने बताया कि उक्त पदों के लिए 29 सितम्बर 2024 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर पर प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत 03 अक्टूबर 2024 को अंतिम मॉडल उत्तर जारी किया गया। अंतिम मॉडल उत्तर के अनुसार परीक्षार्थियों के प्राप्तांको के आधार पर कौशल परीक्षा हेतु वर्गवार राजस्व विभाग अंतर्गत कुल 06 पदों के विरूद्ध 18 अभ्यर्थियों को चिन्हांकित किया गया हैं। इसी प्रकार आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत दो पदों के लिए 6 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया गया है।
वन विभाग अंतर्गत समिति प्रबंधक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद वन मंडल द्वारा प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लाटापारा, बेगरपाला, जरण्डीह, जोबा, अकलवारा, अमेठी एवं फिंगेश्वर में प्रबंधक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन एवं प्रतीक्षा सूची छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के वेबसाइट एवं जिला गरियाबंद के वेबासाईट में अपलोड किया गया है। साथ ही उपरोक्त प्राथमिक सहकारी समितियों एवं जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित गरियाबंद कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ ने बताया कि समिति लाटापारा के लिए अभ्यर्थी चुड़ामणी कश्यप, बेगरपाला के लिए मनोज कुमार, जरण्डीह के लिए कुमारी भारती सोनवानी, जोबा के लिए हरीश कुमार ध्रुव, अकलवारा के लिए डिगेन्द्र कुमार, अमेठी के लिए श्रीमती ममता एवं फिंगेश्वर के लिए कुमारी शिवानी साहू का चयन किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ महाविद्यालय विधी विभाग के छात्र पहुंचे स्कूल, स्कूली छात्राओं को पॉक्सो एक्ट की दी जानकारी