राजिम में मना चांवल उत्सव, जनप्रतिनिधि हुए शामिल, हितग्राहियों को मिला तीन महीने का राशन एक मुश्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ में 01 से 07 जून 2025 तक ‘चांवल उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्तकृतीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। इस हेतु राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश जारी किया गया है।      

इसी कड़ी में श्री राजीव लोचन महिला स्व सहायता समूह राजिम द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान में 2 जून सोमवार को चांवल उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने कहा कि चांवल उत्सव छत्तीसगढ़ शासन का कुपोषण के विरुद्ध एक संकल्प है। मानसून के इस समय में केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार के इच्छा के अनुसार ३ महीनों का राशन दिया जा रहा है, यह निर्णय शासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि सोमनाथ पटेल ने किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, सभापति भारत यादव एवं पार्षद तुषार कदम के हाथों हितग्राहियों को चांवल वितरण किया गया। सहायक खाद्य अधिकारी सोनाली सिंह, स्वसहायता समूह कि पुष्पा ठाकुर, ममता राजपूत, वर्षा ठाकुर एवं निगरानी समिति की सदस्य किरण तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

01 से 07 जून तक मनाया जायेगा “चावल उत्सव”, राशनकार्डधारी परिवारों को एकमुश्त मिलेगा तीन माह का चावल

Related Articles

Back to top button