निसदा बैराज के कर्मचारियों की भारी लापरवाही, बैराज के गेट से मछली पकड़ने और उसे बेचने का वीडियो वायरल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के अधिकांश जलाशय, नदी, नाले उफान पर हैं। गंगरेल बांध के गेट खुलने से जीवनदायिनी महानदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। आरंग ब्लॉक के ग्राम निसदा में महानदी पर बना बैराज भी काफी हद तक भर गया है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शासन-प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से आम जनता को सतर्क और सुरक्षित रहने की एडवाइजरी जारी करता है।

जल संसाधन विभाग की लापरवाही आई सामने

यह एडवाइजरी सिर्फ आम आदमी के लिए होती है, जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर यह बिल्कुल भी लागू नहीं होती। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों निसदा बैराज में जल संसाधन विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। बैराज के अधिकारी और कर्मचारी नियमों के विरुद्ध और अपनी जान जोखिम में डालकर वहां के ग्रामीणों की मदद से मछली पकड़कर बेच रहे हैं। बैराज में गेट की सुरक्षा, रखरखाव और संचालन का काम विद्युत यांत्रिक विभाग द्वारा किया जाता है। लेकिन यहां के लापरवाह और मछली प्रेमी अधिकारी-कर्मचारी रोजाना मछलियां पकड़कर बेच रहे हैं।

जान जोखिम में डालकर पकड़ रहे मछलियां

बता दें कि बैराज में पानी भरा हुआ है और उसके कुछ गेट खुले हुए हैं। जिससे बड़ी संख्या में मछलियां उछलकर गेट में फंस जाती हैं। जब मछलियां गेट में फंस जाती हैं तो वहां मौजूद कर्मचारी गेट में उतरकर मछलियों को पकड़कर बेचते हैं। बढ़ते जलस्तर के कारण गेट पर चढ़कर वहां से मछली पकड़ना काफी खतरनाक है। बैराज में मछली बेचे जाने की जानकारी मिलने पर आरंग और आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में वहां मछली खरीदने पहुंच जाते हैं। मछली बैराज में होने के कारण कर्मचारी इसे ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा भी कमा रहे हैं।

क्या दोषियों पर होगी कार्रवाई?

सूत्रों से यह भी पता चला है कि यहां की मछलियां आरंग के कई विभागों के अधिकारियों को पसंद हैं और निसदा बैराज के कर्मचारियों के जरिए मछलियां उन तक पहुंच रही हैं। अब देखना यह है कि जल संसाधन विभाग दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है या विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी निसदा बैराज से मछलियां मिल रही हैं, जिसके कारण वे कार्रवाई से बचने का प्रयास करेंगे।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

महानदी पुल से छलांग लगाई महिला का शव बरामद, 24 घंटे बाद नदी में तैरता मिला शव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button