हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर : युवती की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रेत रफ्तार हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई है। युवती अपनी स्कूटी से काम करने के लिए निकली थी। हादसा रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना तिराहा के पास एक हाईवा ने स्कूटी से भगवानपुर की ओर जा रही युवती अलका एक्का(22) को पीछे से टक्कर मार दिया। इससे युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। हादसे के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
घटना के संबंध में अलका की बहन ने बताया कि उसकी बहन अलका एक्का रोज की तरह स्कूटी से काम करने के लिए भगवानपुर के कार शोरूम में काम करने के लिए जा रही थी। मगर आज यह हादसा हो गया है।
वहीं हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। जिसके चलते रास्ते में काफी देर तक जाम लगा रहा। फिर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लिया गया। तब जाम खुला है। कुछ देर बाद ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button