रायपुर जिले में तीन बड़े हादसे: दो लोगों की मौत, 3 घायल, तेज रफ्तार बना हादसे का कारण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। एक ओर दो कारों की जोरदार भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए, वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। तीसरी घटना तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक से जा टकराई। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल
बुधवार सुबह रायपुर के मोवा स्थित ओवरब्रिज पर तेज गति से आ रहीं किया सोनेट और क्रेटा कार अचानक मोड़ पर आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को ही दुर्घटना का मुख्य कारण माना गया है।
ट्रक की टक्कर से मजदूर की मौत, एक गंभीर
दूसरी घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। रिंग रोड-3 मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक क्र. ओडी 03 एई 9904 ने दो मजदूरों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ग्राम शारदापुर निवासी सनत राऊत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भतीजे देवराज राऊत को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों सुबह कुम्हारी (सिलतरा) काम पर जा रहे थे।
टक्कर के बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को पीएचसी मंदिर हसौद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सनत राऊत को मृत घोषित कर दिया। देवराज का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, युवक की मौके पर मौत
गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में बीती मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ब्रेकडाउन ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार कोलियारी (ल) निवासी छबि यादव की मौके पर ही मौत हो गई। छबि मंगलवार रात अपने दोस्त को छोड़ने ग्राम पोंड गया था। दोस्त को छोड़कर वह घर लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम जौंदी के पास सड़क किनारे बिना किसी संकेत चिन्ह के खड़े ब्रेकडाउन ट्रक के पिछले हिस्से से उसकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











