राजिम ब्रेकिंगः तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, राजिम पुल पर हुआ हादसा, ट्रैफिक जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी-बाइक समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तीन से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद पुल पर ट्रैफिक जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना नवापारा थाना क्षेत्र की है।
एक्टिवा और दो बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, नवापारा और राजिम को जोड़ने वाले पुल पर शनिवार रात भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी-बाइक समेत तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार सवार महासमुंद क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो बस्तर जा रहे थे। वहीं, स्कूटी सवार युवती नवापारा से राजिम आ रही थी। इसी दौरान पुल पर कार ने एक्टिवा को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद दो बाइकों को भी चपेट में ले लिया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजिम और नवापारा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। युवती की हालत गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। उसका पैर बुरी तरह से कुचला गया है। हादसे दो अन्य लोग घायल हुए हैं। जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है।
घटना के बाद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार सवार नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
News Updating…
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, खेत जोतकर घर लौटते समय हुआ दर्दनाक हादसा, गांव में पसरा मातम