साढ़े चार साल बाद भी अधूरा सड़क उन्नयन एवं पुनर्निर्माण का कार्य: लोगों में आक्रोश
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा:- गोबरा नवापारा से परसवानी मगरलोड मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में भारी अनियमित और लापरवाही बरती जा रही है। वहीं सड़क निर्माण में उपयोग किया जा रहे हैं मटेरियल के गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
2 साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा
जानकारी के अनुसार नवापारा से परसवानी मगरलोड तक 66.72 किमी का सड़क उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के ग्राम सड़क परियोजना अंतर्गत किया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य मोंटेकारलो लिमिटेड गुजरात के ठेकेदार द्वारा द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य का कार्यादेश 30 अगस्त 2019 को जारी किया गया है 2 साल में निर्माण कार्य पूरा करने की अवधि दी गई। समयावधि के अनुसार निर्माण कार्य अगस्त 2021 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन साल 2024 लगने को है और निर्माण कार्य अधूरा है।
स्थानीय रहवासियों ने बताई समस्या
वर्तमान में नवापारा के सोमवारी बाजार क्षेत्र में निर्माण कार्य प्रगति पर है। यहाँ के स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण से होने से आने वाली अनेक परेशानियां इस संवाददाता को बताई। लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बस्तियां है, लेकिन बस्ति तक पहुंचने के लिए व्यवस्थित मार्ग नहीं है जिसके चलते आए दिन बाइक सवार या पैदल चलने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क किनारे गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया है। जिससे धूल और डस्ट से परेशानी हो रही है।
गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। बेस तैयार करते समय प्रत्येक परत में पानी डालकर प्रेशर रोलर चलाना होता है। लेकिन इस सड़क निर्माण कार्य में न तो ठीक से पानी डाला गया और न ही रोलर चलाया गया है। जिसके कारण सड़क के गिट्टी, उ़ड़ते धूल के गुब्बार से राहगीर व स्थानीय निवासी परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोपी है कि विभागीय अफसर और ठेकेदार के मिलीभगत के चलते घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इंजीनियर ने झाड़ा पल्ला
इस संबंध में बुधवार को इंजीनियर अरविंद परमार से चर्चा कर निर्माण कार्य को लेकर जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए कोई भी सड़क मार्ग हमारे प्रोजेक्ट में नहीं होने की बात कही। इंजीनियर परमार ने स्पष्ट कह दिया कि इस संबंध में जो भी जानकारी चाहिए पीडब्ल्यूडी विभाग से ले सकते हैं। वहीं लाइजनिंग देख रहे दीपक सिंह से गुरूवार 11.55 बजे संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
ब्रेकिंग: अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 चैन माउंटेन और 20 से ज्यादा हाईवा जब्त, Video