जीरो बनही हीरो का आज से शानदार दूसरा हफ्ता ,नवापारा मे पहला शो हाउस फूल
निर्देशक भारती वर्मा ने कहा, यह पूरी यूनिट की मेहनत का नतीजा है
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)सिने 36 :-भारती वर्मा निर्मित और निर्देशित संदेशपरक छत्तीसगढ़ी फिल्म “जीरो बनही हीरो” को दर्शकों का बंपर रिस्पांस मिल रहा है। आज से प्रदर्शन का शानदार दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है। आज से देवश्री धमतरी, शिवा बॉलीवुड बलौदाबाजार, गरिमा पिथौरा, जेसीएम अंबिकापुर, जयश्री टॉकीज नागपुर, पाची सिनेप्लैक्स बालौद, राजकला चंद्रपुर, दुर्गेश पेंड्रा, माथुर दल्लीराजहरा, गैलेक्सी नवापारा (राजिम) में भी फिल्म रिलीज हो रही है। इस तरह 7 जुलाई से कुल 27 शहरों के 34 सिनेमा में फिल्म चलेगी।नवापारा के गैलेक्सी सिनेमा मे पहले दिन के पहले शो मे ही हाउसफूल का बोर्ड लग गया ।
छत्तीसगढ़ की पहली महिला निर्देशक भारती वर्मा ने फिल्म को मिल रहे शानदार रिस्पांस पर कहा, लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। स्टोरी से लेकर गीत संगीत, राजनीतिक परिदृश्य, कलाकारों का बेहतरीन अभिनय और कॉमेडी। लोग पूरी फिल्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं। यह सफलता मेरे अकेले की नहीं बल्कि पूरी टीम की है। फिल्म मेकिंग टीम वर्क होता है। जिसमें स्पॉट ब्वॉय से लेकर डायरेक्टर तक को अपना बेस्ट आउटपुट देना होता है।
मन कुरैशी डबल रोल में
फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैशी डबल रोल में नजर आए हैं। ये उनके फिल्मी करियर का पहला अनुभव रहा। मन ने कहा, डबल रोल का काफी अच्छा अनुभव रहा। हालांकि ट्रेलर से लेकर रिलीज तक यह पंच छुपाया गया था। इसके पीछे वजह थी कि दर्शकों को सरप्राइज दी जाए। किशन सेन, पूनम साहू, पूरन किरी और आर मास्टर ने कहा, हमारा काम लोगों को पसंद आया यही असली सफलता है। पूरन ने कहा कि विलेन का ऐसा रोल मेरे लिए ड्रीम प्रोजेक्ट जैसा रहा।