RPF जवान ने बैचमेट हेड कॉन्स्टेबल को मारी गोली, मामूली विवाद में चार राउंड की फायरिंग, सिर पर गोली लगने से मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने मामूली बहस के बाद अपने ही साथी पर सर्विस पिस्टल से चार राउंड फायर कर दिए। एक गोली सीधे हेड कॉन्स्टेबल के सिर पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बंद कमरे में हुई इस अचानक गोलीबारी से पूरा पोस्ट अफरा-तफरी में बदल गया। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना रायगढ़ शहर का है।
सिर पर लगी गोली
जानकारी के अनुसार, मृतक हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा, रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला था, जबकि आरोपी जवान एस लादेर जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। दोनों एक ही बैच के थे। बताया जा रहा है कि दोनों की ड्यूटी रात की पाली में लगी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। अचानक गुस्से में आए एस लादेर ने पोस्ट में रखी सर्विस पिस्टल से पीके मिश्रा पर चार राउंड फायर कर दिए। एक गोली सीधे सिर में लगने से पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
विवाद का कारण स्पष्ट नहीं
विवाद के बाद पोस्ट में अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद जवानों ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। GPR ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान वह हाथ जोड़कर रोते हुए दिखाई दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर से RPF IG मुनव्वर खुर्शीद रायगढ़ पहुंचे। पुलिस ने पोस्ट को सील कर दिया गया है और किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। प्रारंभिक जांच में विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
पत्नी और बेटी के साथ रहता था मृतक
सूत्रों के अनुसार, मृतक पीके मिश्रा रायगढ़ में पत्नी और बेटी के साथ रह रहे थे, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ रहा है। आरोपी लादेर भी परिवार के साथ रायगढ़ में रह रहा था। दोनों करीब 23 साल से सेवा में थे और पहले भी कई बार छोटी-छोटी बातों पर विवाद में पड़ जाते थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना के बाद से पूरे रेलवे सुरक्षा तंत्र में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











