विधानसभा चुनाव से पहले 1 करोड़ कैश जब्त : ऐसे पकड़ में आए आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ कैश के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर कबीरधाम जिले में आबकारी विभाग ने कार से इतनी बड़ी रकम जब्त की है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 4 आरोपी कार से 1 करोड़ रुपए फरीदाबाद (हरियाणा) से दिल्ली होते हुए ओडिशा के संबलपुर लेकर जा रहे थे। चिल्फी में आबकारी विभाग के चेक पोस्ट पर इनकी कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन गाड़ी को रोकने के बजाय इन्होंने भागने की कोशिश की।

Rs 1 croreआबकारी विभाग की टीम ने तत्काल आरटीओ बैरियर पर कॉल कर इसकी सूचना दी। आरटीओ बैरियर पर नाकेबंदी कर कार (क्रमांक- डीएल 2 सीबीए 3131) को रोका गया। इसकी सूचना तत्काल कलेक्टर और एसपी को भी दी गई। इसके बाद कार की तलाशी लेने पर इसमें से 1 करोड़ रुपए मिले। कार में सवार चारों लोग कैश से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह ने बताया कि आरोपियों के नाम निशांत वैद्य, राहुल रावत, नरेंद्र सहाय और विपिन सिंह हैं। इनमें से निशांत वैद्य और राहुल रावत हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।

वहीं नरेंद्र सहाय और विपिन सिंह दिल्ली के रहने वाले हैं। आबकारी विभाग ने 1 करोड़ रुपए जब्त कर लिए हैं। 500-500 रुपए के नोट में 1 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि नवंबर में छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की गई है। चेक पोस्ट पर हर छोटी-बड़ी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन