नवापारा में आरएसएस का शताब्दी वर्ष समारोह: स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन, गायत्री परिवार ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार ने जन्म शताब्दी उत्सव को विजयदशमी के उपलक्ष्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस मौके पर मंडल नवापारा नगर में संघ के कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और एकजुटता का परिचय देते हुए भव्य पद संचलन निकाला।
यह पद संचलन गायत्री शक्ति पीठ नवापारा से प्रारंभ होकर बस स्टैंड से शीतलापारा वार्ड नंबर 20, 21 की मुख्य गलियों से गुजरा। इस अवसर पर गायत्री परिवार के सभी कार्यकर्ताओं ने मार्ग के दोनों ओर एवं नगरवासियों ने जगह जगह पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। संघ परिवार के विभिन्न वर्गों के सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। इस पद संचलन में श्याम किशोर शर्मा, मुख्य वक्ता नागेन्द्र वशिष्ठ, बस्ती प्रमुख भूपेंद्र सोनी, बस्ती पालक प्रदीप मिश्रा एवं गायत्री परिवार के परिजन सहित संघ परिवार के समस्त सैकड़ों बंधु मौजूद रहे।

संघ के मुख्य वक्ता नागेन्द्र वशिष्ठ (क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख-मध्यप्रदेश) ने कहा कि जन्म शताब्दी वर्ष संघ के लिए ऐतिहासिक अवसर है। यह उत्सव केवल संगठन का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र की संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। विजयदशमी पर निकाले गए इस संचलन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव को जागृत करना है। यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा और नगर की गलियां “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठीं।

गायत्री परिवार के द्वारा स्वयंसेवक भाईयों को पं.श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित पुस्तकों को भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी स्वयं सेवक भाईयों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। डाॅ. सिन्हा गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं को इस व्यवस्था को लेकर सहयोग प्रदान करने के लिए साधुवाद ज्ञापित कर हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











