संवेदनशील क्षेत्र से मतदान दलों की हेलीकॉप्टर से हुई सकुशल वापसी, कलेक्टर ने फूल देकर किया स्वागत
जिले में कुल 81.19 प्रतिशत हुआ मतदान, कलेक्टर के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न हुआ संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत महासमुंद लोकसभा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले में शुक्रवार को हुए मतदान के लिए मतदाताओं में अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। इसके परिणाम स्वरूप जिले में कुल 81.19 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा क्षेत्र बिंद्रानवागढ़ के मतदान केंद्रों में सर्वाधिक 81.19 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीणों ने बढ़-चढकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार राजिम क्षेत्र अंतर्गत 75.59 प्रतिशत मतदान हुआ

सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए अच्छा खासा उत्साह रहा, जो मतदान समाप्ति तक बना रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न हुआ। मतदान में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांजनों सहित सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता रही। मतदान की प्रकिया पूर्ण करने के पश्चात मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है।
फूल देकर किया स्वागत
दूरस्थ क्षेत्र आमामोरा और ओढ़ से भी मतदान दल आज हेलीकॉप्टर से सकुशल लौट आए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इन मतदान दलों का वापसी होने पर गुलाब फुल देकर स्वागत किया। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया था, उसी स्थान पर मतदान सामग्री को जमा किया गया। मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखकर सील कर दिया गया है।
स्ट्रांग रूम किया गया सील
आज शनिवार सुबह विधानसभा क्षेत्र राजिम के सभी बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों को व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखकर सील किया गया। इसी प्रकार आमामोरा और ओढ़ से मतदान दलों के वापसी उपरांत दोपहर विधानसभा बिंद्रानवागढ़ के वोटिंग मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया। मतगणना 4 जून 2024 को जिला मुख्यालय गरियाबंद के कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा।
निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न हुआ संपन्न

उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन संपादन के लिए मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। केंद्रों में पानी, छाया, बैठक व्यवस्था, मतदाता मित्र, दिव्यांग रथ, व्हीलचेयर सहित आदर्श मतदान केन्द्र आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसके फलस्वरूप शुक्रवार को मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए मतदाताओं की लम्बी लाईन लग गई थी। सभी मतदाताओं ने कतार में लगकर बारी-बारी से अपने मताधिकार का प्रयोग किया और यह सिलसिला मतदान समाप्ति तक चलता रहा। महिलाओं के साथ ही बुजुर्ग, दिव्यांग एवं युवा मतदाताओं के अलावा पहले वोट डालने के लिए भी लोग काफी उत्साहित रहे।

जिले के सभी वर्गो के लोगों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए स्कॉउट गाईड के बच्चों ने मतदान मित्र के रूप में तो कहीं पुलिस के जवानों ने सेवा भावना के साथ मदद की। उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी।

सेल्फी जोन में फोटो खींचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल मतदान केन्द्रों का लगातार मॉनिटरिंग करते रहे। जिले में निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
देखिए वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW