बाबा गरीबनाथ का सहस्त्र जलाभिषेक : हजारों भक्त हुए शामिल, धर्म नगरी राजिम में शिव भक्तों का लगा मेला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम :- सावन महीने के चौथे सोमवार धर्म नगरी राजिम में शिव भक्तों का मेला लगा रहा। रविवार से ही श्रद्धालुओं और कांवरियों का आना लगातार जारी था। रविवार रात को ही कई बार पुल में जाम जैसी स्थिति बन गई। जिससे ऐसा लग रहा था जैसे राजिम का मेला शुरू हो गया हो। शिवभक्तों ने सोमवार सुबह नदी के मध्य में स्थित श्री कुलेश्वर नाथ और बाबा गरीब नाथ में जल अर्पण कर अपने गंतव्य को निकल गए। बाबा गरीबनाथ का सहस्त्र जलाभिषेक का कार्यक्रम भी इस दौरान संम्पन्न हुआ।
बाबा गरीब नाथ में सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 2: 00 बजे संपन्न हुआ। राजिम विधायक रोहित साहू धर्म पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी साहू यजमान बनकर पूजा में शामिल हुए साथ ही स्वतंत्र कुमार दुबे, प्रवीण सोनकर, एवं बांके बिहारी साहू भी सपत्नीक पूजा पाठ में शामिल हुए ।
मानव श्रृंखला बनाकर हुआ अभिषेक
लगभग आधा किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर महानदी से बाबा गरीब नाथ का जलाभिषेक के लिए महानदी से जल लाया गया। पंडित देवेंद्र प्रसाद के मंत्रों से पूर्ण विधि विधान से सर्वप्रथम भैरव पूजा के पश्चात गंगा घाट का पूजन यजमानों के द्वारा किया गया । उसके बाद हजारों भक्तों ने मानव श्रृंखला बनाकर एक हाथ से दूसरे हाथ बाल्टियों में संग्रहित जल मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचता रहा। कार्यक्रम में राजिम नगर सहित आसपास क्षेत्र के लगभग 10,000 भक्त जलाभिषेक कार्यक्रम में शामिल हुए।
सहस्त्र जलधारा अभिषेक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कलाकार दीपक हरमुख द्वारा संचालित रंग झाझर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया गया । वहीं मंच पर विधायक रोहित साहू, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, पूर्व जनपद राघोबा महाडिक, जिला भाजपा गरियाबंद के पूर्व उपाध्यक्ष राजू सोनकर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू का सम्मान किया गया।
25 लाख रुपए की घोषणा
मंच से विधायक रोहित साहू ने कहा कि धर्म नगरी राजिम के विकास एवं उत्थान के लिए कोई कमी नहीं होगी और विष्णु देव सरकार के आशीर्वाद से धर्म नगरी राजिम का विकास एवं उत्थान सांय सांय किया जाएगा । समिति के मांग पर 25 लाख रुपए की घोषणा विधायक ने की जिसमें कार्यक्रम स्थल के पास भक्त निवास हेतु 10 लाख रुपए एवं टीन सेट निर्माण के लिए 15 लाख रुपए की घोषणा शामिल है। इस तरह 25 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात राजिम विधायक के दी गई ।
जलाभिषेक कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अमर ठाकुर राजेश सोनकर समिति के अध्यक्ष सागर निषाद, सचिव लाला साहू, कोषाध्यक्ष सुनील देवांगन, बंटी सहिस, घनश्याम साहू, भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल, संजीव चंद्राकर, राहुल सेन, राजा पारख, आदर्श राव शिंदे, लेखा महोबिया, भूखन पटेल, प्रीति पांडे, प्रज्ञा देवांगन, रवि निर्मलकर, इंद्रजीत महाडिक, रामकुमार साहू, बलराम साहू, सौरभ गुप्ता, करण पटेल, राजेश पटेल, राजेश देवांगन, धीरेंद्र शर्मा, साधु निषाद, प्रदीप जैन, बलराम यादव, सागर राजपूत, यांशु साहू सहित समिति के सैकड़ो भक्ति शामिल हुए। मंच संचालन सामाजिक नेता एवं समिति के सचिव लाला साहू ने किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU