केंद्रीय मंत्री ने किया संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ,गुम हुए मोबाइल के साथ साथ इन सेवाओं के लिए उपयोगी जानिए
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और संरक्षा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए संचार रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज संचार साथी पोर्टल का शुभारंभ किया।मोबाइल फोन का दुरुपयोग कर पहचान की चोरी ,जाली केवाईसी ,बैंकिंग धोखाधड़ी जैसे विभिन्न धोखे भी हो सकते हैं ऐसे धोखाधड़ी से बचने के लिए इस पोर्टल को बनाया गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए आज 3 सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ता सुरक्षा ड्रॉप टेलीकॉम बिल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है –
सीईआईआर – चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए
मोबाइल कनेक्शन – अपने नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल कनेक्शन को जानने के लिए
एएसटीआर – धोखाधड़ी करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उपयोगकर्ताओं को पोर्टल पर जाकर सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपील भी किया पोर्टल का लिंक है –https://sancharsaathi.gov.in/
अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाये
अगर मोबाइल चोरी हो जाए या खो जाए तो उपयोगकर्ता पोर्टल पर जाकर अपना आई एम आई नंबर डालकर उस फोन को ब्लॉक कर सकता है फोन के मिल जाने पर उसे अनब्लॉक कर सकता है। अपने नाम पर कुल कितने कनेक्शन एक्टिव है इसकी जानकारी मिल सकती है साथ ही उन कनेक्शनों को ब्लॉक करने की भी अनुमति देता है जो आवश्यक नहीं है । बाइल फोन खरीदने से पहले आई एम आई नंबर डालकर उसे चेक भी कर सकते हैं कि कहीं वह चोरी का तो नहीं है।