दर्दनाक सड़क हादसा: रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक, मौके पर ही मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। हादसा धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरेंगा का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सारंगपुरी निवासी डिकेश यादव (20 वर्ष) धमतरी में काम निपटाकर रात के समय अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह अटल चौक से पहले आशीष वेल्डिंग के पास पहुंचा, उसी दौरान परसुली मार्ग की ओर जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिकेश के सिर में गंभीर चोट आई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही वरदान परमार्थ सेवा समिति के सदस्य भी तत्काल मौके पर पहुंचे और मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए शव को जिला अस्पताल धमतरी की मर्चुरी में भिजवाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर मर्ग कायम किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक की लहर है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः रेत भरे वाहन ने बाइक सवार को कुचला, एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत











