रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 का होगा आयोजन, सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
खिलाड़ी इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें - बृजमोहन अग्रवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले “सांसद खेल महोत्सव 2025“ के सफल आयोजन की तैयारी हेतु कलेक्टरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह महोत्सव तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। “सांसद खेल महोत्सव” के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे केंद्रीय खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया |
बैठक में सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि यह महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। उन्होंने खेल प्रेमियों और नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। इस आयोजन में सामूहिक एवं एकल खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा। सभी खेल संकुल स्तर से शुरू की जाएगी, खेल महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी www.sansadhkhelmahotsav.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित की जाए खेल महोत्सव के दौरान बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था अच्छे से की जाए एवं आयोजन में अधिक से अधिक खिलाड़ियों को जोड़ने की दिशा में पहल की जाए |
आयोजन के अंतर्गत खो-खो, कुश्ती, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, तैराकी, शरीर सौष्ठव, शतरंज, फुगड़ी, कबड्डी, गेड़ी दौड़, रस्साकशी, रस्सीकूद सहित अन्य खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिताएँ 9 से 19 वर्ष तथा 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित की जाएँगी।
बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर की ऐसी छवि बनाएं कि देशभर में राजधानी की एक विशेष पहचान होः सांसद बृजमोहन अग्रवाल