उपमुख्यमंत्री साव ने राजिम व कोपरा को दी करोड़ों रूपये के विकास कार्यों की सौगात, बोले भाजपा सरकार में सब काम सांय सांय हो रहा है
विधायक रोहित साहू की मांग पर विकास कार्यों के लिए हुई राशि की घोषणा
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवगठित नगर पंचायत कोपरा के संचालन समिति का गठन होने पर कोपरा के सहाड़ा चौक में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुँचे, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर पंचायत कोपरा के नवगठित संचालन समिति ने कार्यभार के साथ ही अपना कार्य भी प्रारंभ कर दिया।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अब सुशासन की सरकार बन गई है किसी भी विकास कार्य के लिए राशि की कोई कमी नहीं है। नगर पंचायत का विकास करना हमारी प्राथमिकता में है लेकिन इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण पूर्व से मास्टर प्लान तैयार कर सुव्यवस्थित विकास की चिंता करें ताकि नगर का व्यवस्थित रूप से विकास कार्य हो सकें। आने वाले 20-25 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान बनाएं ताकि नगर का समुचित विकास हो।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सरकार में अब सभी काम सांय सांय हो रहा है जिस पर उपस्थित जनता ने भी हामी भरी और उपमुख्यमंत्री की बातों पर सहमति जताते हुए सांय सांय का नारा लगाया। समारोह में जिले के 21 गांवों में पांच करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से निर्मित 200 मीट्रिक टन गोडाउन-सह-कार्यालय भवनों का लोकार्पण किया गया।
विधायक रोहित साहू ने की मांग
अभिनंदन समारोह में राजिम के विधायक रोहित साहू ने नगर पंचायत का दर्जा मिलने और संचालन समिति के गठन पर कोपरावासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह हम सब के लिए गौरव का क्षण है। नगर पंचायत के विकास के लिए सरकार द्वारा सभी विकास कार्य कराए जाएंगे।
विधायक रोहित साहू ने संबोधित करते हुए राजिम नगर की गंभीर एवं वर्षो पुरानी समस्याओं को आवश्यकताओं से अवगत कराया। साथ ही नवगठित नगर पंचायत कोपरा के विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की जिस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राजिम के शिवाजी चौक में नाली निर्माण, अपूर्ण सांस्कृतिक मंगल भवन ( मैरिज पैलेस ) सहित विभिन्न कार्यों के लिए दो करोड़ रूपये तथा नगर पंचायत कोपरा के लिए 50 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की तथा क्षेत्र के राजिम, फिंगेश्वर, छुरा तथा गरियाबंद नगर पालिका को मिलने वाली 15वे वित्त विभाग की राशी त्वरित प्रदान करने आग्रह किया।
हितग्राहियों को सामग्री व चेक का वितरण
इस दौरान अतिथियों ने कृषि विभाग,समाज कल्याण विभाग,महिला बाल विकास विभाग के विभिन्न हितग्राहियों को सामग्री व चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और शिशुवती माताओं के बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, फिरतु कंवर, लक्ष्मी साहू, गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन, छुरा नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, छुरा मंडल अध्यक्ष पीलूराम यादव, सागर मयाणी, अजय रोहरा, दिनेश साहू, झामन साहू, नवमनोनित नगर पंचायत अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, उपाध्यक्ष भारती साहू, सदस्य चतुर साहू, खिलेश्वर गोस्वामी, मेघसिंह साहू, नीरा तारक, भाजपा मंडल महामंत्री चंदन साहू, रूपनारायण साहू, कमलेश साहू, दिलीप वर्मा, दिलीप सिन्हा, राजिम नगर पंचायत की पार्षद पुष्पा गोस्वामी, अनीता यादव, मनीषा साहू, मनीष साहू, नेपाल साहू, तुकेश साहू, वैभव थादानी, डिगेस साहू, प्रीतम साहू, लोकनाथ साहू, आदि सहित आसपास के ग्रामीणजन एवं जिले के आला अधिकारीगण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH