सरपंच की धारदार हथियार से हत्या, दोस्त के घर पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार रात सरपंच की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। सरपंच की लाश उसके दोस्त के घर में लहूलुहान हालत में मिली है। घटना से गाँव में दहशत का माहौल है। मामला बालोद जिले के लोहारा थाना के संजारी चौकी का है।

जानकारी के अनुसार विक्रम सिन्हा ग्राम पंचायत खेरथा का सरपंच था। वो पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना था जिसका कार्यकाल भी समाप्त होने वाला था। विक्रम की लाश उसके दोस्त रामजी प्रजापति के घर में ही मिली है। विक्रम की धारदार हथियार से हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों दोस्त अक्सर साथ में बैठकर शराब पीते थे। दोनों एक साथ आना जाना भी करते थे।

दोस्त कह रहा मैंने विक्रम को मार डाला

ग्रामीणों के अनुसार रामजी प्रजापति गांव में घूम-घूमकर सभी को कह रहा था कि उसने विक्रम को मार डाला है लेकिन रामजी ने हत्या क्योंकि इसकी वजह किसी को नहीं बता रहा है। बस लोगों के सामने बार-बार कह रहा है कि उसने विक्रम को मार दिया है।

फोरेंसिक टीम का इंतजार

स्थानीय लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को सील कर दिया गया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। वारदात की जगह पर खून ही खून बिखरा पड़ा मिला है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक जांच के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। अभी पंचनामा की कार्रवाई भी नहीं हुई है। हत्यारे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। रामजी प्रजापति ने हत्या की है ये क्लियर नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U

यह खबर भी जरुर पढ़े

कैंची से वारकर दोस्त की हत्या, बहन से अवैध संबंध का था शक, शराब पीने के लिए बुलाकर दिया घटना को अंजाम

Related Articles

Back to top button