शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थ किए जाने से नाराज शाला प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधि और छात्र बैठे अनिश्चित कालिन हड़ताल पर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के पूर्व माध्यमिक शाला बोईरगांव के शिक्षकों और स्टाफ को अन्यत्र पदस्थ किए जाने से नाराज शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, छात्रों सहित ग्रामीण मंगलवार से वि. खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चित कालिन हड़ताल पर बैठ गए है। उन्होंने कार्यालय के सामने हड़ताल कर शिक्षकों की वापसी की मांग करते कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

जिले के मैनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बोईरगांव के शाला प्रबंधन समिति की मांग है कि पूर्व माध्यमिक शाला झारियाबाहरा के शिक्षिका निर्मला लालवानी, भृत्य भुनेश्वर ध्रुव, मिभी प्रकाश कौर, प्रा. शाला बोईरगांव के प्रधान पाठक जावेद मेमन, कमार बालक आश्रम बेहराडी की शिक्षिका भावना सिन्हा और पूर्व मा. शाला ठेनली के शिक्षक संजय साहू जो लगभग 5 वर्षों से अन्य स्कूलों में पदस्थ है उन्हे वापस लाया जाए।

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि इन शिक्षक शैक्षिकाओं को अन्यत्र संलग्न करने के कारण हमारे आदिवासी बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल रहते है। जिससे उसका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। इस संबंध में कई बार वि.खण्ड शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन किया जा चुका है लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को वापिस नहीं लाया जा रहा है। जिसके कारण हम अनिश्चित कालिन हड़ताल पर बैठे है। शिक्षक-शिक्षिकाओं को वापस लाने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया है।

इस मामले में महेश पटेल विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर का कहना है कि जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया है जिस पर कार्रवाही जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में 69 हजार राशनकार्डधारी को नहीं मिलेगा राशन, हितग्राहियों की हो गई पहचान, जल्दी से करा ले ये काम

Related Articles

Back to top button