करन और चेतना ने आदर्श विवाह कर समाज में पेश की मिशाल, कन्यादान के अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन रहे उपस्थित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज जहां शादी पर अनेकों ताम झाम के बीच लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है । शादी में दिखावे के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने तक की नौबत आ जाती है । ऐसे समय में आदर्श विवाह कर खर्चीली शादी व दिखावे को त्याग कर पूरे प्रदेश में साहू समाज के करन और चेतना ने एक मिसाल पेश की है जिसके लिए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति ने इसकी सराहना की और वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया

राजिम भक्तिन माता मंदिर परिसर में आदर्श विवाह समारोह साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के पदाधिकारीयो एवं परिजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ । जिसमें वर चि. करण साहू पिता मन्नू लाल साहू ग्राम परसदा जोशी जिला गरियाबंद एवं कन्या सौ. का. चेतना साहू पिता गिरिराज साहू ग्राम गोजी नारी जिला धमतरी परिणय सूत्र में बंधे । आदर्श विवाह राजिम लोचन मंदिर परिसर में स्थित राजिम भक्तिन माता मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ।

समाज के वरिष्ठ जन हुए शामिल दिया आशीर्वाद

विवाह शनिवार दोपहर 3:00 बजे आचार्य पंडित घनश्याम साहू एवं आचार्या श्रीमती यामिनी साहू के मंत्रउच्चारण से संपन्न हुआ। विवाह के बाद वर वधु के द्वारा राजिम भक्तिन माता की पूजा आरती की गई । साथ ही साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति की ओर से वर एवं वधु को शुभकामना पत्र प्रदान किया गया । 

इस विवाह समारोह में वर एवं वधु पक्ष के परिजन सहित साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, रामकुमार साहू, संगठन मंत्री तरुण साहू, नारायण साहू, परीक्षेत्र उपाध्यक्ष ललित साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीति साहू, नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, मनहरण साहू, जीवन साहू, योगेंद्र साहू, नेहरू साहू, नेतराम साहू, लक्ष्मण साहू, भीष्म साहू, सहित ईष्ट मित्र एवं परिजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरूर पढ़े

दानवीर भामाशाह की दानशीलता संपूर्ण हिंदू समाज के लिए गौरव की बात – रोहित साहू

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन