स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, युवक-युवतियां रंगे हाथों पकड़ाए, आपत्तिजनक चीजें भी बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। शिकायत के बाद, पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा और कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को रंगे हाथों पकड़ा। पांच महिलाओं, चार ग्राहकों और दोनों सेंटरों के मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गईं।
शिकायत पर कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि स्पा सेंटर “मसाज” के नाम पर अवैध गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, महिला सुरक्षा टीम और स्मृति नगर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जुनवानी रोड पर ली वेलनेस स्पा एंड सैलून और लेरेंजो स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापे के दौरान, पुलिस ने स्पा में कई युवतियों और ग्राहकों को आपत्तिजनक हालत में पाया। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद कीं।
अधिकारियों ने बताया कि ये स्पा सेंटर बाहर से सामान्य ब्यूटी और वेलनेस सेंटर जैसे दिखते थे, लेकिन अंदर अवैध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस ने दोनों जगहों से स्पा सेंटरों के मालिकों, महिला कर्मचारियों और ग्राहकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से मिली चीजों को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ PITA एक्ट (इम्मोरल ट्रैफिकिंग रोकथाम अधिनियम) के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक धनेश्वर सेन पिता कृष्ण सेन (33), निवासी सुपेला, मैनेजर पवन पांडे पिता राज पांडे (40), निवासी भिलाई-3 के अलावा अब्बास अली पिता हुकुम मियां (43) सुपेला, रचित दास पिता लेट प्रदीप दास (30) प्रगति नगर, संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद (38) सुपेला, गौरव कोठारी पिता किशोरी लाल कोठारी (36) नेहरू नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क, उनके बैंक खातों और अन्य संभावित जगहों की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 10 युवतियां और 3 युवक रंगे हाथ पकड़े गए, आपत्तिजनक सामान बरामद










