प्रेमी से मिलन में बाधा बना पति, प्रेमी से करा दी हत्या, शक न हो इसलिए पत्नी ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, फिर..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी। दोनों के बीच पिछले 25 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसका पति उनके मिलन में बाधा बन रहा था। इसलिए उसने पहले उसे शराब पिलाई और फिर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। हत्या से बचने के लिए महिला ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। हालांकि, पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दुर्ग जिले के पुलगांव थाना अंतर्गत नगपुरा चौकी क्षेत्र का है।
24 अगस्त को मिली थी लाश
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 24 अगस्त को नगपुरा चौकी स्थित आंवला बगीचे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे थे। इसी बीच, अंजनी ठाकुर (44) नामक महिला पुलिस के पास आई और शव की पहचान अपने पति धनेश ठाकुर (45) के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पोस्टमार्टम में पता चला कि धनेश की मौत किसी ठोस वस्तु से चोट लगने से हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
25 सालों से प्रेम संबंध
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी अंजनी का सरस्वती नगर निवासी हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस ने शक के आधार पर हरपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने बताया कि उसका अंजनी के साथ पिछले 25 सालों से प्रेम संबंध था। धनेश शराब पीने का आदी था। वह पिछले दो महीने से काम पर नहीं जा रहा था। वह शराब पीने के लिए अपनी पत्नी से पैसे मांगता था और पैसे न देने पर गाली-गलौज करता था। पति के घर पर होने की वजह से दोनों को मिलने में काफी दिक्कत हो रही थी।
हत्या के बाद थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
इसी के चलते अंजनी और हरपाल ने मिलकर धनेश को खत्म करने की योजना बनाई। 22 अगस्त को हरपाल धनेश को शराब पिलाने के बहाने एक्टिवा स्कूटर पर नागपुर के एक सुनसान बगीचे में ले गया। वहां उसने उसे शराब पिलाई, जब धनेश नशे में हो गया तो हरपाल ने उसके सिर के पीछे पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद उसने अंजनी को फोन करके काम हो जाने की सूचना दी। इसके बाद अंजनी ने थाने पहुंचकर पति के गुमशुदगी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, ताकि किसी को उस पर शक न हो। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अंजनी और उसके प्रेमी हरपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t