श्री शिव महापुराण कथा : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को समिति के सदस्यों ने दिया आमंत्रण, मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- ग्राम पोंड ( चंपारण ) में दिनांक 12 से 16 अगस्त 2024 तक आयोजित होने वाले श्री शिवमहापुराण कथा का प्रथम निमंत्रण भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव एवं भगवान श्री राजीवलोचन को देने के उपरांत प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया गया। प्रदेश के आम जनता के खुशहाली के लिए आयोजित होने वाले श्री शिवमहापुराण में पधारने के लिए उन्हें सादर आमंत्रण दिया गया ।

मुख्यमंत्री से उनके निवास पर आमंत्रण कार्यक्रम के आयोजक राकेश देवांगन, श्री शंभू सेवा समिति के संरक्षक सतीश यादव, समिति के मुख्य सलाहकार ऋषि सेन एवं प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य मुरली साहु ने दिया। मुख्यमंत्री  ने कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है एवं पधारने का आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन महानदी के पवित्र तट के पास स्थित पावन ग्राम पोंड (चम्पारण) वि.ख अभनपुर जिला-रायपुर (छत्तीसगढ़) में दिनांक 12 से 16 अगस्त 2024 तक लोक कल्याण की मंगल कामना के लिए भगवान शंकर के प्रिय मास पवित्र सावन के महिने में आयोजित है। चम्पारण के श्री चम्पेश्वर महादेव में सावन मास में पूरे देश भर से शिवभक्तों का आगमन होता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

श्री शिव महापुराण कथा के लिए ग्राम पोंड में भूमि पूजन सम्पन्न, सैकड़ों शिवभक्त हुए शामिल

Related Articles

Back to top button