श्री राम प्राण प्रतिष्ठा : नगर के सिंध समाज ने किया प्रसादी वितरण, सामाजिक जन हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- आज नगर के सिंध समाज द्वारा शहीद हेमुकलानी चौक पर प्रभु श्री रामजी की अयोध्या मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर श्री रामजी की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। सभी समाजजनों द्वारा नगर वासियों को भगवान के प्रसाद रूप में हलवा और चना का वितरण किया गया।

उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं का उत्साह पूर्ण चरम पर था, सभी रामभक्ति के भजनों से भाव विभोर हो रहे थे। सभी एक दूसरे को बधाई देकर गले मिल रहे थे। आयोजन में सिंध समाज की महिलाओं एवं युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 6.30 बजे तक प्रसाद वितरण करते हुए शानदार आतिशबाजी कर कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल जगवानी, धनराज मध्यानी, मुरलीधर काका, ठाकुरदास सायरानी, प्रताप छाबड़ा, भीष्म जीवनी, गांधी गुनानी, गोविंद राजपाल, हरीश साधवानी, किशोर सचदेव, गोगु आयलसिंघानी, राजू साज वानी, ईशु जगवानी, पप्पू नागवानी, विक्की सेवानी, रितेश माखीजा, सुनील छाबड़ा, विक्की लाहौरी, बल्लू साधवानी, ज्ञानू लालवानी, राजा धामेजानी, मुरली पिंजानी, परेश गोविंदानी, लालू गोविंदानी, भाई साहब जी एवं महिलाओं में भावना सचदेव, मनीषा सचदेव, ज्योति ईशानी, दीपा नागवानी, मनीषा नागवानी, रुचि पंजवानी, अदिति सचदेव सहित आसपास के व्यापारीगण एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजय गोयल, जीतसिंह, स्वर्ण जीत कौर, राजा चावला, फागू देवांगन, अर्जुन साहू , विनोद साहनी ने भी प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया।

शहीद हेमुकलानी के बारे मे

समाज के ज्ञानू लालवानी ने बताया कि शहीद हेमुकलानी ने सिर्फ 19 वर्ष की अल्पायु में अंग्रेज शासन के विरूद्ध वीरगति को प्राप्त हुए थे । उनका जन्म 23 मार्च 1923 को सखर में हुआ था। उन्होंने कहा कि हम सभी को भी अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए कि हम उनके बताए मार्ग पर चले ।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का अयोध्या से सीधा प्रसारण देखिए

Related Articles

Back to top button