बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ऐश्वर्या पंडित ने दी धमाकेदार प्रस्तुति, दर्शक हुए झूमने पर मजबूर, दर्शकों ने कहा वन्स मोर

गरिमा-स्वर्णा दिवाकर बहनों ने छत्तीसगढ़ी गीतों की झमाझम प्रस्तुति दी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ की बेटी ऐश्वर्या पंडित ने राजिम कुंभ कल्प के मंच पर ऐसा जादू बिखेरा की दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। उनके गीतों को सुन दर्शक भी वन्स मोर, वन्स मोर करते रहे। प्रसिद्ध बालीवुड गायिका ऐश्वर्या पंडित ने भजनों से अपने कार्यक्रम की शुरुवात की ।

इसके बाद एक से बढ़कर एक सुपर हिट गीतों से धमाकेदार प्रस्तुति जैसे इश्क जुनून जब हद से बढ़ जाए…, दमदम मस्त कलिंदर…, तुझको मैं रख लूं वहां…, जब यार करें परवाह मेरी…, बिजुरिया बिजुरिया…, इश्क का जादू…, टनाटन टुरी तोर बाल…, जैसे बॉलीवुड और छत्तीसगढ़ी गीतों से अंत तक दर्शकों को बांधे रखा।

दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। दर्शकों के उत्साह को देख ऐश्वर्या भी अपने आप को गाने से रोक नहीं पा रही थी।

मंच पर गरिमा और स्वर्णा दिवाकर की लोक कलामंच की टीम ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक बिखेरी। उनके लोकप्रिय सुमधुर गीतों से दर्शक झूम उठे।

उन्होंने राउत नाचा के दोहे से कार्यक्रम में जबरदस्त एंट्री की। ए दिया वो दिया, दिया ऊपर तेल…, झूम-झूम के नाचों का पंथी…, जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। इसी मंच पर संदीप यदु की लोक कलामंच ने छत्तीसगढ़ी गीतों की झमाझम प्रस्तुति दी।

कलाकारों का सम्मान संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा ने राजकीय गमछे और प्रतीक चिन्ह देकर किया।

देखे वीडियो

 

देखे कार्यक्रम का पूरा वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

बाबा हंसराज रघुवंशी को सुनने उमड़ा जनसैलाब, भोलेबाबा के भजनों से झूम उठे भक्त

Related Articles

Back to top button