आग की चपेट में आने से ननद-भाभी की मौत, अंतिम संस्कार को बीच में रोका गया ….

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बीते दिनों सिगड़ी जलाने के दौरान आग की चपेट में आने से ननद और भाभी बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद परिजनों ने तत्काल दोनों को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। इलाज के दौरान जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो परिजन उन्हें कोरबा वापस ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। मामला कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के गोकुलगंज में रहने वाली संतोषी यादव गेवरा बस्ती अपने मायके गई थीं। जहां खाना बनाने कोयले की सिगड़ी जलाते समय संतोषी व उसकी भाभी गीता यादव झुलस गई थी। जिला अस्पताल से दोनों को बिलासपुर व उसके बाद रायपुर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया था।
गीता के पति संतोष यादव ने बताया कि दोनों के हालत में कोई सुधार नहीं होता देख परिजन कोरबा अपने घर लेकर आ रहे थे। मगर रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी परिजनों को अप्राकृतिक मौत होने पर मुआवजा मिलने की जानकारी दी गई तो अंतिम संस्कार को बीच में ही रोका गया और ननद-भाभी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि तहसीलदार को सूचना देने के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, सामान्य मौत बताकर डॉक्टर के पास लेकर बॉडी, ऐसे हुआ खुलासा