जंगल में मिला दो युवतियों का कंकाल: समलैंगिक विवाह न कर पाने चलते आत्महत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में दो कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों कंकाल की पहचान जागृति विश्वकर्मा और आरती विश्वकर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां समलैंगिक विवाह करना चाहती थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगाव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार डोंगरगांव इलाके आमगांव पहाड़ी पर दो युवतियों के कंकाल मिले हैं। दोनों युवतियां 23 अक्टूबर से लापता से लापता थी। दोनों युवतियों के कपड़ों से उनकी पहचान की गई है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, दोनों युवतियां समलैंगिक विवाह करना चाहती थीं, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण यह संभव नहीं हो सका।

कंकाल में बदल चुका था शव

घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, दोनों युवतियां पहले भी घर से भागकर एक रिश्तेदार के यहां चली गई थीं, लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर घर वापस ले आया गया। इस घटना के बाद 23 अक्टूबर को वे फिर लापता हो गईं। इस बीच दुलारदाई डोंगरी जंगल में ग्रामीणों को पेड़ पर लटके दो कंकाल मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। लंबे समय तक शव लटके रहने के कारण वे कंकाल में बदल गए थे।

पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों और पुलिस का मानना है कि समलैंगिक विवाह न कर पाने की निराशा में दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस मामले में कई एंगज से जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

11 महीने से लापता महिला का मिला कंकाल : प्रेमी ने हत्या कर दफना दी लाश, 6 माह से पिता भी है लापता

Related Articles

Back to top button