डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर 22 मई को कौशल परीक्षा, आदिवासी बालक क्रीडा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर (आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग) के 02 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर पर प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम मॉडल उत्तर के अनुसार परीक्षार्थियों के प्राप्तांको के आधार पर कौशल परीक्षा हेतु वर्गवार कुल 02 पदों के विरूद्ध 20 अभ्यर्थियों को चिन्हांकन करते हुए पुनः कौशल परीक्षा 22 मई 2025 गुरुवार को पूर्वान्ह 12 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज, देवभोग रोड गरियाबंद में आयोजित किया गया है।

उक्त आयोजित कौशल परीक्षा की विस्तृत सूचना पत्र का अवलोकन जिला कार्यालय गरियाबंद के सूचना पटल एवं गरियाबंद जिले की आधिकारिक वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन में किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से सूचना पत्र प्रेषित नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थी/आवेदक नियमित रूप से जिले के वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ताकि चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर से वंचित न हो।

बैटरी टेस्ट 18 से 19 जून को गरियाबंद में

आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के खिलाड़ी छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत खिलाड़ी छात्र इस क्रीडा परिसर में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश हेतु माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 14 वर्ष तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अधिकतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है। छात्र के आयु की गणना 01 जून 2025 की स्थिति में की जायेगी।

चयन हेतु छात्र को 10-10 अंक का दस बैटरी टेस्ट देना होगा, कुल 100 अंक के टेस्ट में प्रत्येक छात्र को प्रत्येक टेस्ट में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रों का चयन सूची मेरिट के आधार पर जारी होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खेल में प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। बैटरी टेस्ट 18 से 19 जून तक प्रातः 08:00 बजे से पी.एम. श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय गरियाबंद के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र बैटरी टेस्ट 18 जून 2025 तक आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

गौरतलब है कि आदिवासी बालक क्रीडा परिसर गरियाबंद में शासन द्वारा संचालित 04 विधा स्वीकृत है, जिसमें व्हालीबाल, बास्केटबॉल, हॉकी एवं एथलेटिक्स शामिल है। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं में भी अच्छे खिलाड़ियों को शामिल कराया जाता है। प्रत्येक विधा के लिए अनुभवी व्यायाम अनुदेशक की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है। क्रीडा परिसर में छात्रों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है तथा खेल गणवेश, ट्रेकसूट, जूता-मोजा आदि वर्ष में एक बार निःशुल्क दिया जाता है। साथ ही अलग-अलग विधा के खेल सामग्री, खेल उपकरण एवं साहित्य तथा समाचार पत्र उपलब्ध कराया जाता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर, रायपुर में दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन, 2428 पदों पर होगी भर्ती

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन