गरियाबंद: तेंदुए की खाल बेचने घूम रहे तस्कर गिरफ्तार, भेज गया जेल, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में तेंदुए की खाल बेचने घूम रहे एक तस्कर को ग्राम चिंगरमाल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद हुई है। अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है। मामला पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है।

ग्राहक तलाश रहा था आरोपी

एएसपी पटेल ने बताया कि आरोपी सोमवार सुबह पीपरछेड़ी से ग्राम चिंगरमाल जाने के कच्ची मार्ग में तेंदुए की खाल रख ग्राहक तलाश रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी का नाम नंद कुमार ठाकुर है जो कि गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रसेला का रहने वाला है।

खाल की अनुमानित कीमत 40 हजार रूपए है

एएसपी ने बताया कि खाल की कीमत लगभग 40 हजार रुपए है। जिसे जप्त कर सीलबंद किया गया व आरोपी का कृत्य अपराध वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 29, 39, 51 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेपरछेड़ी निरीक्षक संतोष साहू, प्रधान आरक्षक रवि लहरे, आरक्षक घनश्याम जांगडे, स्पेशल टीम गरियाबंद प्रधान आरक्षक मनीष वर्मा, आरक्षक सुशील पाठक, गंगाधर सिन्हा, अजय राजपुत, चुमेश्वर ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

अंतर्राज्यीय तस्कर चढ़ा गरियाबंद पुलिस के हत्थे , 60 किलो अवैध गांजा किया जप्त ,ऐसे पकड़ मे आए आरोपी

Related Articles

Back to top button