जिंदा पैंगोलिन की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सफलता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :– दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पैंगोलिन की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व की एंटी पोचिंग टीम और ओडिशा के नवरंगपुर वन मंडल ने संयुक्त अभियान चलाकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक जिंदा पैंगोलिन बरामद किया गया है, जिसकी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवैध रूप से ऊंची कीमत पर मांग होती है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी उमरकोट से लगे ढोर्रा और शिमलीगोदरा क्षेत्र में पैंगोलिन को बेचने की फिराक में थे। क्षेत्र में गतिविधियों की गोपनीय मॉनिटरिंग के बाद वन विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

वन विभाग की प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी अवैध वन्यजीव व्यापार से जुड़े गिरोह के संपर्क में थे और पैंगोलिन को दूसरे राज्य में बेचने की तैयारी में थे। पैंगोलिन भारत में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में शामिल है और इसका शिकार, व्यापार या परिवहन दंडनीय अपराध है। इस अपराध के लिए सात वर्ष तक की सजा और जुर्माना का प्रावधान है।

न्यायालय में किया जाएगा पेश 

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गोपाल पिता लुच् उम्र 42 वर्ष, जाति हरिजन, ग्राम-सिमलीगोदरा (उड़ीसा),  मनोज पिता नांदो उम्र 30 वर्ष, जाति हरिजन, ग्राम मलकीगुड़ा (उड़ीसा) बताया। आरोपियों से 01 नग 40 इंच लम्बा, १ कि.ग्रा. वजन का जिंदा पेंगोलिन (सालखपरी), 01 नग मोटर सायकल (स्कूटी) उड़ीसा स्टॉफ के द्वारा जप्त कर जप्तीनामा तैयार किया गया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध कायम कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा के तहत् गिरफ्तार कर आरोपियों को उमरकोट न्यायालय में पेश किया जावेगा। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में गरियाबंद पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, सहायक संचालक उदंती/नोडल एन्टीपोचिंग गोपाल कश्यप, सहायक संचालक सीतानदी भोपाल सिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण उदंती चन्द्रबली ध्रुव, विजय खूंटे एवं एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद और वाईल्ड लाईफ जस्टीस कमीशन इंडिया एवं वनमंडल नवरंगपुर (उड़ीसा) स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

वन विभाग ने आम जनता से अवैध वन्य जीव तस्करी, शिकार या वन अपराधों की जानकारी तत्काल नजदीकी वन कार्यालय या हेल्पलाइन पर देने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेंदुआ शिकार प्रकरण में हुई कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार, चारों पैर कटे हुए मृत पाया गया था तेंदुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button