समाजसेवी दीनानाथ साहू बने राजिम भक्तिन माता समिति के संरक्षक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने समाज के वरिष्ठजनों की अनुशंसा पर समिति की भावी कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए एवं समाज के प्रति वचनबद्धता प्रतिबद्धता एवम कर्मठता को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एस्ट्रोलॉजर दीनानाथ साहू ग्राम चरभट्ठी फिंगेश्वर जिला गरियाबंद को साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति का संरक्षक मनोनीत किया है।
श्री साहू ज्योतिष शास्त्र के विशेष ज्ञान रखते है और उनके इस क्षेत्र में सैकड़ो अनुयायी हैं । दीनानाथ साहू के संरक्षक बनने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, समिति के संरक्षक दयाराम साहू, अवनेंद्र साहू धमतरी, देवनाथ साहू रायपुर, धरमदास साहू, महासमुंद संजय साहू, बिलासपुर डॉ रामकुमार साहू, राजिम कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, बोधन साहू, उमा साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, डॉ दिलीप साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, संयुक्त सचिव गोपाल साहू, सोहन साहू, खोमन साहू, संगठन मंत्री डॉ ओंकार साहू, तरुण साहू, राजू साहू, विष्णु साहू प्रदेश न्याय समिति के सदस्य बालाराम साहू सहित समाज के वरिष्ठजनों ने बधाई एवं शुभकामना संदेश दिए हैं ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
अन्य खबर भी जरूर पढ़े