धान उपार्जन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई, सहकारी समिति प्रभारी की सेवा समाप्त
अनुपस्थिति और स्पष्टीकरण नहीं देने पर हुई कार्रवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में धान उपार्जन कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई करते हुए सहकारी समिति प्रभारी की सेवा समाप्त कर दी गई। यह कार्यवाही समिति प्रभारी की अनुपस्थिति और स्पष्टीकरण नहीं देने पर की गई है। उनकी लापरवाही से सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े कई आवश्यक कार्य प्रभावित हुए, जिसे समिति ने गंभीर दुराचरण माना।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्या. गनियारी द्वारा समिति प्रभारी, गनियारी कौशल वर्मा को गंभीर अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा मुक्त कर दिया गया है। समिति द्वारा पहले ही श्री वर्मा को जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होने पर तत्काल कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे। पूर्व में शो कॉज नोटिस भी जारी किया गया था।
इसके बावजूद उनके द्वारा न तो कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराई गई और न ही लिखित जवाब प्रस्तुत किया गया। उनकी लगातार अनुपस्थिति से समिति में धान उपार्जन की तैयारी, रबी ऋण वितरण, खाद–बीज वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े आवश्यक कार्य प्रभावित हुए, जिसे समिति ने व्यापक लोकहित के विपरीत और गंभीर दुराचरण माना। बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार सेवा नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए श्री वर्मा को समिति प्रभारी पद से तुरंत प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर आबकारी विभाग की कार्रवाई : अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार











