अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पोेंड में हुआ समाधान शिविर का आयोजन, 10 हजार 530 आवेदनों का निराकरण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले के अभनुपर विकासखंड के ग्राम पोंड में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत 10 हजार 564 आवेदन आए थे, जिसमें से 10 हजार 530 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। शिविर में हितग्राहियों को कृषि विभाग से धान बीज, जिंक सल्फेट, स्प्रेयर और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जॉब कार्ड का वितरण किया गया और प्रधानमंत्री आवास की चाबी दी गई। साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा बैसाखी, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र और छड़ी प्रदान की गई। इसके अलावा श्रम कार्ड, ऋण पुस्तिका और केसीसी कार्ड भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में विधायक इन्द्रकुमार साहू मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण हो रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। शिविर में बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रय भी किया गया।
समाधान शिविर में नवापारा तहसीलदार राजकुमार साहू सहित राजस्व विभाग, अभनपुर सीईओ राजेन्द्र पांडे, कार्यक्रम अधिकारी दयानंद देवांगन, बिजली विभाग, महिला बाल विकास, पी डब्लू डी, खनिज विभाग, वनविभाग, आबकारी, कृषि विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm