मोबाइल देने से मना करने पर नाराज बेटे ने बाथरूम में लगा ली फांसी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
मोबाइल की लत बच्चों को कहीं न कहीं मानसिक रूप से भी परेशान कर देती है।
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मोबाइल की लत आज एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है। आज के समय में मोबाइल ने बच्चों के हाथों में अपनी मजबूत जगह बना ली है। मोबाइल गेमिंग या घंटों मोबाइल पर बैठकर कुछ न कुछ सर्च करना या दूसरे शब्दों में कहें तो मोबाइल पर लगातार समय बिताने से बच्चों की नींद, भूख, पढ़ाई, कम्युनिकेशन स्किल, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कम हो गई हैं।
मोबाइल हाथ से छूटते ही बच्चे नाराज हो जाते हैं। ऐसे में कई बच्चे खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से आ रही है, जहां एक पिता ने 13 साल के बेटे को मोबाइल देने से मना कर दिया। इससे नाराज बेटे ने रात को ही बाथरूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
मोबाइल देने से मना करने पर बेटे ने की आत्महत्या
बताया जा रहा है कि अशोक नगर निवासी देवानंद जायसवाल का बेटा सोम जायसवाल (13 वर्ष) 7वीं कक्षा का छात्र था। देवानंद ने बताया कि उनके बेटे की मंगलवार को तबीयत खराब थी। रात को पिता-बेटे एक ही कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा था, लेकिन पिता ने मोबाइल देने से मना कर दिया। इसी बात से सोम नाराज हो गया। कुछ देर बाद वह कमरे से निकल गया और देवानंद की भी नींद लग गई। रात करीब 2.30 बजे बच्चे की दादी की नींद खुली, तो सोम फांसी के फंदे पर लटक रहा था।
इसके बाद परिजन फौरन फंदे से उतार कर सोम को सिम्स लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
मोबाइल की लत बच्चों को मानसिक रूप से परेशान करती है
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल की लत बच्चों को कहीं न कहीं मानसिक रूप से भी परेशान कर देती है। सोशल मीडिया इतनी आकर्षक है कि बच्चे तो बच्चे, बड़े भी इससे बच नहीं पाते। लोग लगातार मोबाइल यूज करते हैं, उन्हें समय का अंदाजा नहीं होता। यह एक प्रकार से गंभीर बीमारी भी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
मोबाइल ने छीन ली एक और जिंदगी.. भाई से कहासुनी के बाद 12 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी