मां के तीजन्हावन के दिन बेटे ने की आत्महत्या, होर्डिंग टॉवर से लटका मिला शव, सुसाइड नोट बयां किया दर्द

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मां के निधन के तीसरे दिन ही बेटे ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव एक बड़े होर्डिंग टॉवर में फंदे से लटका मिला। लोगों ने शव फंदे से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें युवक ने लंबे समय से मानसिक तौर पर परेशान रहने और मां की मौत से अंदर तक टूट जाने की बात लिखी है। मामला दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार भिलाई के सुपेला अंडरब्रिज के पास लगे होर्डिंग टॉवर में शनिवार को एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान चंद्रभान विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो बालोद जिले के ग्राम चौरेला का रहने वाला है। चंद्रभान भिलाई में एक स्टेशनरी दुकान में काम करता था और रोजाना की तरह 5 दिसंबर को भी घर से निकला था।, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा।
उसी दौरान अंडरब्रिज के पास शव दिखाई देने की सूचना मिली। पुलिस जांच में मृतक की जेब से सुसाइड नोट के साथ उसकी मां के तीजन्हावन कार्यक्रम का कार्ड भी मिला, जिसमें 3 दिसंबर को मां के निधन का उल्लेख है। वह 5 दिसंबर को गांव में आयोजित तीजन्हावन कार्यक्रम में पहुंचने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसने जीवन समाप्त कर लिया। परिजनों ने बताया कि मां से उसकी गहरी भावनात्मक जुड़ाव था और उनके निधन के बाद वह गुमसुम और तनावग्रस्त रहने लगा था।
पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि जहां फंदा लगाया गया था, वहां मृतक का पैर ज़मीन से लगा हुआ पाया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस हर संभावित एंगल से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











