बेटे ने की मां की हत्या, चावल बेचने से मना करने पर जलती लकड़ी से बेरहमी से पीटा, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मामूली बात पर एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी। दरअसल, आरोपी बेटे को शराब पीने के लिए पैसों की जरूरत थी, वह घर में रखे चावल को बेचने जा रहा था, जिसे उसकी मां ने रोक दिया। इससे नाराज बेटे ने मां को जलती लकड़ी से पीट-पीटकर मार डाला। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, मैनपाट क्षेत्र के असगवां निवासी नरसिंह मझवार (18 वर्ष) रविवार को घर में रखे चावल को बेचकर शराब पीना चाहता था। उसकी मां बिंदु बाई ने उसे ऐसा करने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्साए युवक ने मां को जलती लकड़ी से बेरहमी से पीट दिया। उसका शोर सुनकर पास के खेत में काम कर रहे पिता बंथु मांझी मौके पर पहुंचे। गुस्साए बेटे ने पिता पर भी हमला कर दिया, जिससे वह जान बचाकर भाग गए।

इस बीच, गंभीर चोटों के कारण मां बिंदु की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने गांव के पास घेराबंदी कर नरसिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लकड़ी का एक टुकड़ा भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

बेटे के सामने मां की हत्या, लोहे के रॉड से किया ताबड़तोड़ वार, आरोपी पति गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button