श्रीरामलला दर्शन योजना अंतर्गत 16 जुलाई, 13 अगस्त एवं 10 सितम्बर को रवाना होगी विशेष ट्रेन, CEO और CMO करेंगे हितग्राहियों का चयन

गरियाबंद जिले के नगर पंचायत एवं जनपद पंचायतों के माध्यम से होगा हितग्राहियों का चयन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य शासन द्वारा श्रीरामलला दर्शन आयोध्या धाम योजना अंतर्गत जुलाई से सितम्बर तक के लिए यात्रा तिथि जारी कर दी गई है। इसके तहत 16 जुलाई 2025, 13 अगस्त एवं 10 सितम्बर 2025 को दर्शनार्थियों को लेकर विशेष ट्रेन रवाना होगी। जिसमें प्रत्येक यात्रा में गरियाबंद जिले के 94 यात्री शामिल होंगे।

उपरोक्त यात्रा की तैयारी के लिए कलेक्टर बी.एस. उइके ने जिले के सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं नगर पालिका-नगर पंचायत के सीएमओ को हितग्राही चयन कर यात्रा के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। निर्धारित कार्य योजना अनुसार हितग्राहियों को निःशुल्क आयोध्या धाम का दर्शन कराया जायेगा।

इसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद पंचायतों से 14, नगर पालिका गरियाबंद एवं नगर पंचायत राजिम से 5-5, नगर पंचायत छुरा एवं फिंगेश्वर से 4-4 तथा नगर पंचायत कोपरा एवं देवभोग से 3-3 हितग्राही, अनुरक्षक एवं सहयोगी सहित कुल 94 यात्रियों को प्रत्येक यात्रा में भेजा जायेगा। समाज कल्याण विभाग यात्रा के नोडल विभाग है। कलेक्टर ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग गरियाबंद को जनपदों एवं नगरीय निकायों से आवश्यक समन्वय कर सभी तैयारी समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

धान बेचने कृषकों का नए सिरे से हो रहा पंजीकरण, किसानों को एग्री स्टेक पोर्टल पर करवाना होगा पंजीयन

Related Articles

Back to top button