धमतरी ब्रेकिंग: तेज रफ्तार यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई, तीन की मौत, कई यात्री घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी और बालोद जिले के बीच तेज रफ्तार यात्री बस एक ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है।

जनकारी के अनुसार नेशनल हाईवे-30 पर चारामा घाट में शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे हुए दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से यात्री बस टकरा गई। हादसे में 3 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई यात्री घायल भी हैं, जिन्हें कांकेर जिले के चारामा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री बस जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही थी। कांकेर के चारामा से 5 किलोमीटर दूर वो पहले से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 3 यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला

दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई थी। वाहन चालकों व लोगों की मदद से सभी घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंचकर अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने में जुटी गई। इस घटना के बाद सड़क पर वाहनों की भीड़ लग गई है। पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटी हुई है।

हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि मरकाटोला घाट पर मरम्मत कार्य के चलते रूट डायवर्ट किया गया था और सूचना का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। तेज रफ्तार ट्रक जैसे ही मोड़ पर पहुंचा, रास्ता बंद देख चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमा दी, जिससे ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मृतकों की नहीं हुई शिनाख्त

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कल हटाया नहीं जा सका था, इसी से आज यात्री बस टकराई है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल घायलों से पूछताछ की जा रही है। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृत यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बस को सड़क से हटाने का काम आज किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो की मौत, 2 युवक घायल, देखिए Live वीडियो

Related Articles

Back to top button