तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा : चाचा-भतीजे की मौत, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया है। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों की लाश क्षत विक्षत हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जशपुर मार्ग में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अजय सोनवानी और सचिन सोनवानी के रूप में की गई। चाचा भतीजा थे। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सन्ना पुलिस मौके पर पहुंची।

सन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शव क्षत विक्षत हो गए थे। मृतकों की पहचान अजय सोनवानी और सचिन सोनवानी के रूप में की गई है, जो चाचा भतीजा थे। पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के रहने वाले थे। निजी काम से पंडरापाठ से जशपुर की ओर आ रहे थे, तभी सन्ना जशपुर मार्ग पर सोनकयारी के पास हादसे का शिकार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद फरार पिकअप चालक को पकड़ लिया गया है। पिकअप को भी जब्त कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

शादी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप पलटी, 40 लोग थे सवार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button