राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों को मारी टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे, Video
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी है। इस हादसे में तीनों बच्चों की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रायपुर रिफर किया गया है। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनकटा मोड़ के पास नशे में धुत एक ट्रक चालक ने ग्राम रवेली से पांडुका आदिवासी आश्रम पढ़ने आ रहे तीन स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बच्चे घायल हो गए। उसे संजीवनी 108 की मदद से रायपुर रिफर किया गया, जहां तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है।
Read More News : ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, महिला की मौत
तीनों बच्चे एक ही परिवार के
बता दें कि डिगेश पिता टुकेश्वर कश्यप, योगेश पिता गीतेश्वर कश्यप, उत्तम पिता ताराचंद कश्यप तीनों ग्राम रवेली के रहने वाली है। तीनों एक ही परिवार के है। ये पाण्डुका आदिवासी आश्रम में पढ़ते हैं। गुरूवार सुबह 10 बजे तीनों घर से पाण्डुका सुपर स्प्लेंडर गाड़ी से पढ़ने आ रहे थे। वहीं धान से भरी ट्रक जतमाई मार्ग की ओर धान खरीदी केंद्र आ रही थी। तभी रजनकटा मोड़ के पास यह हादसा हो गया।
आरोपी चालक गिरफ्तार
घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। जिसके बाद 108 की मदद से बच्चों को रायपुर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Read More News : छुरा की मेडिकल ऑफिसर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मार्ग में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग
घायल छात्र के पिता गीतेश्वर कश्यप ने बताया कि ट्रक ड्राइवर में धुत था। ट्रक को ठीक से चला नहीं पा रहा था। घटना के बाद लोगों में काफी रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि मार्ग में लापरवाही पूर्वक गाड़िया तेज गति से चलती रहती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मार्ग में जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
दो दिन पहले ही बना था पिता, रायपुर में अस्पताल के बाहर ट्रक ने कुचला, जानिए पूरा मामला