पंडित प्रदीप मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए चम्पेश्वर महादेव में किया गया रूद्र महाभिषेक
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापारा :- अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले दिनों घायल हो गए हैं । डॉक्टरों ने पंडित मिश्रा को आराम करने की सलाह दी है । पंडित मिश्रा के कई आयोजित कथाओ को निरस्त कर दिया गया है । उनके अनुयायी इस घटना से निराश है कि उन्हे कथा श्रवण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना महादेव से कर रहे हैं।
इस बात की जानकारी मिलने पर पंडित मिश्रा के अनन्य भक्त पुष्पा राकेश देवांगन एवं शंभू सेवा समिति पोड़ के सदस्यों द्वारा मंगलवार को चंम्पेश्वर महादेव मंदिर में पंडित मिश्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए हवन-पूजन, कीर्तन और रूद्र महाभिषेक किया गया ।
राकेश देवांगन ने कहा कि शिव भक्तों के लाडले सीहोर वाले गुरु जी के स्वास्थ्य में जल्दी से जल्दी सुधार आये और हमें पुनः अमृत कथा का श्रवण प्राप्त हो सके। ऐसी कामना के साथ श्री स्वयंभू चंम्पेश्वर महादेव मंदिर चंपारण में पूजन संपन्न किया गया। इसी साल के अगस्त महीने में पंडित मिश्रा द्वारा चंपारण क्षेत्र के ग्राम पोड़ में शिव महापुराण कथा का आयोजन होना है जिसमे क्षेत्र के शिवभक्त कथा श्रवण का लाभ ले पाएंगे । कथा का आयोजन 10 अगस्त से किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
BREAKING : पंडित प्रदीप मिश्रा हुए चोटिल, आगामी आयोजित कथायें निरस्त, ये बड़ी वजह आई सामने, वीडियो