छत्तीसगढ़ पहुंचा स्पाइडरमैन: रेलवे स्टेशन पहुंचकर करने लगा अजीबो हरकतें, लोगों की नजर पड़ी, तो…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आपने टीवी या इंटरनेट मीडिया पर स्पाइडरमैन और उसके साहसिक कारनामों को देखा होगा। छत्तीसगढ़ में भी गुरुवार को अचानक स्पाइडर मैन पहुंच गया। वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की रेलिंग पर बैठकर लोगों का ध्यान खींचने अजीबो गरीब हरकतें करने लगा। तभी वहां आरपीएफ की टीम पहुंची और उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले गई। जब स्पाइडर मैन की सच्चाई सामने आई, तो उनके होश ही उड़ गए।
फिल्म का सीन समझ रहे थे लोग
दरअसल, एक युवक स्पाइडरमैन का कास्ट्यूम पहनकर बिलासपुर के रेलवे स्टेशन पहुंच गया। स्टेशन पर मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। स्पाइडरमैन की कास्ट्यूम चमक रही थी और वह यात्रियों का ध्यान खींच रहा था। बच्चे तो खुशी से चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं बड़े हैरानी की नजर से उसे देखते और आगे बढ़ जाते। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान प्लेटफॉर्म में मौजूद लोग समझ रहे थे कि शायद यह कोई फिल्म का सीन है।
रील्स बनाने आया था स्पाइडरमैन
बताया जा रहा है कि वह रील्स बनाने के लिए प्लेटफार्म के अंदर आया था, लेकिन आरपीएफ ने पकड़ लिया। आरपीएफ के अनुसार युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंच गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या फिर ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रील बनाने पर बैन किया हुआ है। यही वजह है कि जानकारी मिलने पर आरपीएफ ने उसे पकड़ा था। आरपीएफ का सख्त रवैया देखकर युवक समझ गया कि उसने नियम को तोड़ने का प्रयास किया। इससे पहले की कार्रवाई होती, उसने सब कुछ सच बता दिया।
युवक ने स्वीकारी अपनी गलती
इस दौरान उसके चेहरे से मास्क को हटवाया गया। वह मध्यनगरी चौक में रहता है। युवक ने कहा कि वह रील्स बनाने के चक्कर में आया था। उसने अपनी गलती के लिए माफी मांगी, जिस पर उसे समझाइश देकर छोड़ दिया गया। मालूम हो कि स्पाइडरमैन एक काल्पनिक हीरो है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
15 साल की युवती ने लगाई फांसी, मां से कर रही थी मोबाइल की डिमांड